8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

250 किलो फूलों से रामार्चा पूजन में भक्तों ने भगवान राम का आहवान

भगवान राम के चार अवतारों की पूजा अर्चना जयपुर. गुलाब की महक और रामनाम की धुनी के बीच अर्चना करते भक्त। शुक्रवार को न्यूसांगानेर रोड प्रजापति विहार स्थित चिन्ताहरण काले हनुमान मंदिर में महंत मनोहरदास के सान्निध्य में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

Google source verification

यहां अयोध्या से आए विद्वानों ने महंत राघवदास की मौजूदगी में रामार्चा पूजन अनुष्ठान हुआ। कार्यक्रम में अनेक सुगन्धित गुलाब, कमल सहित अन्य कुल 250 फूलों से भव्य मण्डप सजाया गया। रामार्चा पूजन में भगवान राम, राजा दशरथ, रानी कौशल्या की पूजा के साथ ही भगवान राम के चारों अवतारों की पूजा की गई। महंत ने बताया कि रावण से युद्ध के समय जिन लोगों ने श्रीराम की मदद की उनका भी अर्चना में अनुष्ठान किया। इस दौरान संतों का सम्मान किया। अंत में प्रसादी हुई।