कुछ सालों पहले जयपुर मे अप्पू घर बनने की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था लेकिऩ फिलहाल आलम ये है कि दिल्ली रोड पर रियायती दर पर 300 एकड़ जमीन तो कंपनी को दे दी गई थी लेकिन अब तक न तो मेगा टूरिज्म सिटी विकसित हो पाई और ना ही 1500 लोगों को रोजगार मिल पाया। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को पांच वर्ष में 400 करोड़ का निवेश भी करवाना था, लेकिन मौके पर अब तक काम ही शुरू नहीं हुआ है। अब जेडीए ने ऐलोकेशन रद्द करने की तो फाइल नगरीय विकास विभाग को भेज दी लेकिन पिछले तीन माह से नगरीय विकास विभाग में फाइल पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। जमीन की बाजार कीमत 2000 करोड़ के आस-पास है। मेगा टूरिज्म सिटी में गोल्फ कोर्स, एम्यूजमेंट पार्क, वाटर पार्क, लैंड स्कैप गार्डन, विला रिसोर्ट जैसे कई चीजें विकसित होनी थी जिसमें से कुछ भी विकसित नहीं हुआ है।