6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो देखें… रामलला दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल में ऐसा था नजारा, सीएम ने कही ये बड़ी बात…

राम लला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बुधवार को वसंत पंचमी के दिन रायपुर संभाग के 1344 राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। इस ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा माहौल राममय हो गया था। मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, वसंत पंचमी के दिन राम भक्तों के लिए दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई है।

Google source verification

राम लला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बुधवार को वसंत पंचमी के दिन रायपुर संभाग के 1344 राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। इस ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा माहौल राममय हो गया था। मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, वसंत पंचमी के दिन राम भक्तों के लिए दूसरी आस्था ट्रेन रवाना हुई है।

सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्य मार्च में जाएंगे

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वे और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मार्च में अयोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि 18 फरवरी को बिलासपुर संभाग के लिए आस्था ट्रेन रवाना होगी। सरगुजा संभाग सहित पांच-छह आस्था ट्रेनों को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दी गई है।