scriptमेडिकल कॉलेज में लक्ष्य के 104 फीसदी लोगों ने लगवाई वैक्सीन | 104 percent of target people in medical college got vaccinated | Patrika News
विदिशा

मेडिकल कॉलेज में लक्ष्य के 104 फीसदी लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सुबह 9 बजे से लगी रही लंबी कतार

विदिशाMar 03, 2021 / 09:12 pm

govind saxena

मेडिकल कॉलेज में लक्ष्य के 104 फीसदी लोगों ने लगवाई वैक्सीन

मेडिकल कॉलेज में लक्ष्य के 104 फीसदी लोगों ने लगवाई वैक्सीन

विदिशा. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बुधवार को सुबह 9 बजे से मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही। एक ही दिन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 1648 लोगों का टीकाकरण हुआ, इसमें से 500 के लक्ष्य के विरुद्ध 520 लोगों को शाम 5 बजे तक टीकाकरण हो चुका था। देर शाम तक यह जारी रहा। आम लोगों को टीकाकरण की शुरुआत होते ही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की कतार मेडिकल कॉलेज में सुबह 9 बजे से पहले ही लग गई थी। हालांकि वैक्सीनेशन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ, लेकिन कतार एक घंटे पहले से लग गई थी, देर लगने से कई लोगों ने नाराजी भी जताई। लाइन में लगे बहुत से लोगों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन हुआ और फिर पहचान पत्र का सत्यापन करने के बाद उन्हें वैक्सीन लगाया गया। बिना किसी डर और हिचकिचाहट के बुजुर्गों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण कराने वाले 16448 लोगों में से 1038 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे, जबकि 565 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा। वहीं 45 ऐसे लोग थे, जो कोरोना वारियर्स थे, मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट थे, फ्रंट लाइन वर्कर्स थे या फिर चिन्हित गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे। जिले के दस केंद्रों पर टीकाकरण हुआ, जिसमेंं से सबसे कम मात्र 8 प्रतिशत लक्ष्य नटेरन तथा त्योंदा और ग्यारसपुर में 9-9 प्रतिशत लक्ष्य ही प्राप्त किया जा सका। जबकि मेडिकल कॉलेज में 104 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई। टीकाकरण के दौरान मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण कक्ष का माहौल भी जोरदार था। वैक्सीन लगने के दौरान लोग फोटो खिंचवा रहे थे। इसके बाद सेल्फी स्टेंड में भी लोगों ने विक्टरी साइन दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।

Home / Vidisha / मेडिकल कॉलेज में लक्ष्य के 104 फीसदी लोगों ने लगवाई वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो