scriptभगवान राम का चरित्र गाएंगी पुराने जिला चिकित्सालय की बाउंड्री | Lord Ram's character will sing the boundary of the old Hospital | Patrika News
विदिशा

भगवान राम का चरित्र गाएंगी पुराने जिला चिकित्सालय की बाउंड्री

पुराने जिला चिकित्सालय की बाउंड्री पर रामचरित उकेरते कलाकार

विदिशाJan 25, 2021 / 08:17 am

govind saxena

भगवान राम का चरित्र गाएंगी पुराने जिला चिकित्सालय की बाउंड्री

भगवान राम का चरित्र गाएंगी पुराने जिला चिकित्सालय की बाउंड्री

विदिशा. इस समय सबकुछ जैसे राममय है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए निधि संग्रह करतीं और जय श्री राम के उद्घोष करती टोलियां, रामलीला में राम का चरित और अब शहर में भी राम का गुणगान करतीं दीवारें। पुराने जिला चिकित्सालय की पूरी बाउंड्री अब राम चरित्र का गुणगान करती दिखाई देगी। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर की अनेक मुख्य दीवारों और बाउंड्रियों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। भोपाल से आई साईं श्रद्धा पेंटर्स की टीम ने सिविल लाइन के बंगलों से यह काम श्ुारू किया था जो नीमताल के बाद अब पुराने जिला चिकित्सालय की दीवारों पर अपनी कला को बिखेर रहा है। इस बाउंड्री पर राम पथ और रामायण लिखकर भगवान राम के चरण बनाए गए हैं और फिर शुरू की गई है पूरी रामकथा। राम कथा की शुरुआत का पहला चित्र राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए कराया गया यज्ञ है, जिसमें अग्निदेव हवि प्रसाद लेकर प्रकट होते दिखाए गए हैं। फिर अगले चित्र में राजा दशरथ अपने चारों राजकुमारों के साथ हैं। इस प्रकार एक-एक प्रसंग को बाउंड्री के एक-एक हिस्से में बहुत ही शिद्दत से उकेरा जा रहा है। इससे जहां नगर सुंदर दिखाई देगा, वहीं लोगों को राम चरित्र की जानकारी भी मिल सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो