scriptआधी रात को कोविड वार्ड में गूंजी किलकारी, गंभीर महिला को सामान्य प्रसव | Normal delivery to serious woman in Covid ward | Patrika News
विदिशा

आधी रात को कोविड वार्ड में गूंजी किलकारी, गंभीर महिला को सामान्य प्रसव

कोविड से गंभीर रूप से संक्रमित और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन सेचुरेशन वाली गर्भवती का कोविड वार्ड में ही सामान्य प्रसव कराया

विदिशाApr 28, 2021 / 11:16 pm

govind saxena

vidisha

आधी रात को कोविड वार्ड में गूंजी किलकारी, गंभीर महिला को सामान्य प्रसव,आधी रात को कोविड वार्ड में गूंजी किलकारी, गंभीर महिला को सामान्य प्रसव

विदिशा. कोविड वार्ड में जब चौतरफा गंभीर मरीजोंं की कराह, मौत का भय है वहां आधी रात को नवजात शिशु की किलकारी सुनाई देना सुखद संकेत है। लेकिन ये बहुत चुनौतीपूर्ण भी था, जिसे मेडिकल कॉलेज की टीम ने स्वीकार किया और कोविड से गंभीर रूप से संक्रमित और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन सेचुरेशन वाली गर्भवती का कोविड वार्ड में ही सामान्य प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
घटना बीती रात करीब 12.30 बजे की है जब एक गंभीर गर्भवती रानी पत्नी महेंद्र जिला अस्पताल में आई और उसकी जांच के बाद बताया गया कि वह कोविड मरीज है और उसकी ऑक्सीजन सेचुरेशन भी 60 है। उसे तत्काल वेंटीलेटर की जरूरत पड़ सकती है। यह सूचना मिलते ही डॉ. वैभव जैन ने मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर आइसीयू में एक पलंग की व्यवस्था कराकर उस गर्भवती को वहां शि$फ्ट कराया। कोविड ड्यूटी कर रहीं डॉ प्रियाशा त्रिपाठी और डॉ. दीपिका ने इस चुनौती को स्वीकार किया और आइसीयू में ही रात 2.30 बजे सामान्य प्रसव कराया। नवजात बच्चे को जिला अस्पताल की एसएनसीयू में भेज दिया गया है, जबकि प्रसूता वेंटीलेटर पर रखी गई है, जिसकी हालत स्थिर है। इस पूरी प्रक्रिया में स्टॉफ नर्स ज्योतिसिंह चौहान और सुनैना डेहरिया ने भी काफी मेहनत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो