विदिशा

कांधे पर जनाजा रखकर पार करनी पड़ती है नदी, मजबूरन घरों के सामने ही करना पड़ता है अंतिम संस्कार

कंधे पर जनाजा रखकर बमुश्किल पार होती है नदी, बारिशें शुरु होते ही बिगड़ जाते हैं इस गांव के हालात।

विदिशाJul 24, 2021 / 10:37 pm

Faiz

कांधे पर जनाजा रखकर पार करनी पड़ती है नदी, मजबूरन घरों के सामने ही करना पड़ता है अंतिम संस्कार

विदिशा/ मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय से मात्र 16 किलो मीटर की दूरी पर स्थित करारिया गांव में किसी भी ग्रामीण की मृ़त्यु होने पर ग्रामीणों को उसे दफन करने या अंतिम संस्कार के लिए ले जाना भारी मुश्किल भरा होता है। मुक्तिधाम और कब्रिस्तान तक जाने का एक मात्र रास्ता नदी से होकर गुजरता है, जिसमें पानी होने पर भारी समस्या होती है।
पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, सड़कें और रेल मार्ग डूबे, कई प्लाइट्स कैंसल

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82wzhh

पढ़ें ये खास खबर- दूसरे दिन भी जारी है जिले में तेज बारिश, उफान पर आई महानदी, देखें वीडियो

 

गांव में ही अंतिम संस्कार करने को मजबूर लोग

 

जब बारिश के दिनों मे नदी में बाढ़ होती है तो लोगों को गांव में ही अंतिम संस्कार के लिए मजबूर होना पड़ता है। करारिया के सोहेल अहमद और महेंद्र प्रताप जादौन ने बताया कि प्रशासन को कई बार बताया जा चुका लेकिन एक पुल तक नहीं बन सका है। शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना भी कई बार असंभव हो जाता है।

Home / Vidisha / कांधे पर जनाजा रखकर पार करनी पड़ती है नदी, मजबूरन घरों के सामने ही करना पड़ता है अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.