scriptnew traffic system: बाजार और सड़कों के लिए राहत भरा रहा वन-वे का पहला दिन | Start new system of traffic | Patrika News
विदिशा

new traffic system: बाजार और सड़कों के लिए राहत भरा रहा वन-वे का पहला दिन

बाजार और सड़कों के लिए राहत भरा रहा वन-वे का पहला दिन

विदिशाJul 18, 2018 / 05:25 pm

दीपेश तिवारी

vidisha, vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, new traffic system, traffic system, traffice role, traffice police,

new traffic system: बाजार और सड़कों के लिए राहत भरा रहा वन-वे का पहला दिन

विदिशा. शहर की बेढंगी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों को राहत देने की मंशा से नगर में वन वे के लिए कई बार योजनाएं बनीं पर अमल नहीं हो सकीं। अबकि पहली बार दो बड़े मार्गों को वन वे करने की घोषणा और सड़कों पर उसके अमल से पहला दिन बाजार और सड़कों के लिहाज से काफी राहत भरा रहा। लोगों ने खुले मन से इस बदलाव का स्वागत किया। वहीं जानकारी न होने से अभी लोगों को किसी भी रास्ते पर घुसने की आदत से परेशानी भी हुई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाइश देकर रोक दिया।

vidisha, </figure> Vidisha news, <a  href=vidisha patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , new Traffic system , traffic system, traffice role, Traffice Police , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/18/road_3120471-m.png”>

तिलक चौक पर राहत
इसी तरह का नजारा हमेशा व्यस्त और कई बार जाम से जूझने वाले तिलक चौक क्षेत्र का था। यह मार्ग बड़ा चौड़ा, खुला-खुला और शांत नजर आ रहा था। वहीं नियम हैं तो तोडऩे के रास्ते भी बहुत हैं। कुछ वाहन चालक उन्हें आसपास की गलियों में से निकालकर वाहन फिर मुख्य और प्रतिबंधित सड़क पर ले आते।

लोहा बाजार रोड सबसे बेहतर
बड़ा बाजार पहुंचने वाले रास्ते पर स्टॉपर लगे थे और पुलिस कर्मी तैनात थे। इससे वन वे दिखाई दे रहा था। वहीं लोहा बाजार जाने वाले मार्ग पर भी तिलक चौक की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश नहीं हो रहा था। ट्रेफिककर्मी हर वाहन को रोककर उसे खाई रोड होते हुए जाने को कह रहे थे। इसमें पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों मे नोंक-झोंक भी हुई।

बांसकुली से बड़ा बाजार तक असर कम
मंगलवार को दोपहर २ बजे श्रद्धानंद पथ से बांसकुली की ओर जाने वाली सड़क पर आवाजाही दोनों तरफ से चल रही थी। कुछ लोडिंग ऑटो और चार पहिया वाहन भी यहंा से आ-जा रहे थे। कुछ समय के लिए यहां लगा कि वन वे का यहां कोई असर नहीं। लेकिन बांसकुली होते हुए बड़े बाजार पर पहुंचते ही नजारा बिल्कुल अलग था।


वन वे का निर्णय बहुत राहत भरा है। आज सुबह से यहां एक बार भी जाम नहीं लगा, नहीं तो दिन में करीब २० बार जाम की नौबत आती है। लोग वन वे के निर्णय की तारीफ भी कर
रहे हैं।
संकल्प जैन, रत्न व्यापारी, बड़ा बाजार

Home / Vidisha / new traffic system: बाजार और सड़कों के लिए राहत भरा रहा वन-वे का पहला दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो