scriptएमपी पुलिस का फिल्मी अंदाज, लॉकडाउन तोड़ने पर माथे पर पेन से लिखकर दी सजा | Lockdown : MP Police Punish A Youth in Weird Manner For Breaking Rules | Patrika News
अजब गजब

एमपी पुलिस का फिल्मी अंदाज, लॉकडाउन तोड़ने पर माथे पर पेन से लिखकर दी सजा

Lockdown Punishment : मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र का है मामला, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर महिला पुलिस को आया गुस्सा
पेन को मोहर की तरह इस्तेमाल करते हुए महिला पुलिस ने युवक के माथे पर लिखी ये लाइनें

Mar 29, 2020 / 04:48 pm

Soma Roy

mohar.jpg

Lockdown Punishment

नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए जहां लॉकडाउन किया गया है। वहीं कई लोग इसकी अनदेखी करके घरों से बाहर निकल रहे हैं। तभी पुलिस भी अपना सख्त रवैया दिखा रही है। इस बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिनमें पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अजीबो—गरीब सजा दे रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सामने आया। जहां पुलिस ने एक युवक को लॉकडाउन तोड़ने पर उसके माथे पर मोहर की तरह पेन से लिख दिया,’मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहें।’
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र का है। बताया जाता है कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के माथे पर लिख दिया कि मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस ने मोहर की तरह पेन से ये लाइन लिखी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ को मिली तो उन्होंने कहा, ‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। महिला पुलिस के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।’
corona_10.jpg
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की 39 हो गई है। रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय लड़की समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि यहां दो लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

Home / Ajab Gajab / एमपी पुलिस का फिल्मी अंदाज, लॉकडाउन तोड़ने पर माथे पर पेन से लिखकर दी सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो