scriptWoman who married a ghost now regrets it and wants divorce | महिला ने की भूत से शादी, पछतावा होने के बाद कहा, 'ज़िंदगी बन गई नर्क, चाहिए तलाक' | Patrika News

महिला ने की भूत से शादी, पछतावा होने के बाद कहा, 'ज़िंदगी बन गई नर्क, चाहिए तलाक'

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2023 04:36:37 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Woman Who Married A Ghost Now Wants Divorce: दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी हुई है। अक्सर ही ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जिनके बारे में सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। पिछले साल एक महिला ने भूत से शादी कर ली थी, पर अब वह महिला तलाक चाहती है।

woman_marries_a_ghost.jpg
Woman who married a ghost now wants divorce

अक्सर ही दुनिया के अलग-अलग कोने से अजीबोगरीब किस्से हमारे सामने आते रहते हैं। कुछ मामले तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर उन पर ध्यान नहीं जाता। पर कुछ मामले तो इतने अजीबोगरीब होते हैं कि उनके बारे में सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है। पिछले साल एक महिला ने भूत से शादी की थी, जिसकी चर्चा हर तरफ हुई थी। दरअसल पिछले साल ही एक 38 वर्षीय ब्रिटिश सिंगर रॉकर ब्रोकार्डे (Rocker Brocarde) ने एडवर्डो (Edwardo) नाम के एक भूत से हैलोवीन के मौके पर शादी की थी। ब्रोकार्डे के अनुसार एडवर्डो विक्टोरियन युग के एक सैनिक का भूत था और उससे मिलने के कुछ महीने बाद ही ब्रोकार्डे को एडवर्डो के भूत से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी कर ली थी। उसकी शादी में कोई भी मेहमान नहीं आया था। पर शादी के कुछ महीने बाद ही अब महिला का मन पूरी तरह से बदल चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.