scriptपाकिस्तान में ही मिले हिंदुस्तान के लापता दो मौलवी, शुरू हुई वतन वापसी की कवायद | 2 missing Sufi clerics located in Pakistan, foreign ministry tells India | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में ही मिले हिंदुस्तान के लापता दो मौलवी, शुरू हुई वतन वापसी की कवायद

दो भारतीय सूफी मौलानाओं का पता चल गया है। वह कराची में पाए गए है और जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगे।

जयपुरMar 19, 2017 / 09:09 am

santosh

पाकिस्तान में बुधवार से लापता दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो भारतीय सूफी मौलानाओं का पता चल गया है। वह कराची में पाए गए है और जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगे। 
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि चार दिन पहले लापता हुए भारत के दो सूफी मौलानाओं की कराची वापसी हो हो गई है। वह सोमवार को भारत के लिए रवाना होंगे। 
सैयद आसीफ अली निजामी (80) और उनके भतीजे नाजीम अली निजामी दोनों लाहौर के दाता दरबार गये थे जहां वह बुधवार से ही लापता हो गए थे। 

दोनों मौलानाओं का पता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद ही संभव हो पाया है। विदेश मंत्री स्वराज ने पाकिस्तानी अधिकारियों से दोनों भारतीय मौलानाओं का पता लगाने को कहा था। 
लगातार भारतीय दबाव के कारण उनकी वापसी हुई है। आसिफ निजामी के बेटे आमिर निजामी के हवाले से कहा गया है कि अब दोनों मौलानाओं के फोन ऑन हो गए हैं। हालांकि अभी तक उनसे बात नहीं हो पाई है। 

Home / world / पाकिस्तान में ही मिले हिंदुस्तान के लापता दो मौलवी, शुरू हुई वतन वापसी की कवायद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो