Anti-Hijab Protests: ईरान में 448 की हत्या, सरकार ने कबूली सिर्फ 300 मौत
नई दिल्लीPublished: Nov 30, 2022 09:49:53 am
448 killed by Iranian-Forces: ईरानी सुरक्षा बलों ने 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत पर ईरान में विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई में कम से कम 448 लोगों की हत्या कर दी है। अरब न्यूज ने एक मानवाधिकार समूह का हवाला देते हुए यह आंकड़ा दिया है।


Anti-Hijab Protests:
ईरान में हिजाब विरोध सितंबर के मध्य में शुरू हुआ। अब तक सुरक्षाबलों के साथ झड़प में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की हत्याएं हुईं हैं। नॉर्वे के ईरान मानवाधिकार समूह (Iran Human Rights Group) के अनुसार, 448 मौतों में से 60 नाबालिग हैं, जिनमें नौ लड़कियां भी हैं। अन्य 29 पीड़ित महिलाएं थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने पिछले हफ्ते 16 लोगों की हत्या की है, उनमें से 12 कुर्द आबादी वाले इलाकों में मारे गए जहां प्रदर्शन अधिक हिंसक रहे हैं।