scriptAkhand Bharat map in India's new parliament worries some neighbours | नए संसद भवन में 'अखंड भारत' का नक्शा देख पड़ोसी देशों की बढ़ी टेंशन, नेपाल और पाकिस्तान भड़के | Patrika News

नए संसद भवन में 'अखंड भारत' का नक्शा देख पड़ोसी देशों की बढ़ी टेंशन, नेपाल और पाकिस्तान भड़के

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2023 11:00:52 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Akhand Bharat Mural Art Worries Some Neighbours: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को देश के नए संसद भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नए संसद भवन में कई ख़ास चीज़ें दिखी, पर एक खास चीज़ ऐसी भी थी जिस पर भारत के कुछ पड़ोसी देशों का ध्यान भी गया। इससे उन देशों की टेंशन बढ़ गई है।

akhand_bharat_map_in_new_parliament_building_of_india.jpg
Akhand Bharat mural art in New Parliament Building of India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने 28 मई को देश के नए और बेहतरीन संसद भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नए संसद भवन की कई विशेषताओं के बारे में बताया। इतना ही नहीं, वीडियो के ज़रिए नए संसद की डिज़ाइन के साथ दूसरी कई चीज़ें भी दिखाई। देशवासी नए संसद भवन की बनावट देखकर खुश हो गए। पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी नए संसद भवन को देखकर टेंशन बढ़ गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.