जयपुरPublished: Jun 05, 2023 11:00:52 am
Tanay Mishra
Akhand Bharat Mural Art Worries Some Neighbours: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को देश के नए संसद भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नए संसद भवन में कई ख़ास चीज़ें दिखी, पर एक खास चीज़ ऐसी भी थी जिस पर भारत के कुछ पड़ोसी देशों का ध्यान भी गया। इससे उन देशों की टेंशन बढ़ गई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने 28 मई को देश के नए और बेहतरीन संसद भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नए संसद भवन की कई विशेषताओं के बारे में बताया। इतना ही नहीं, वीडियो के ज़रिए नए संसद की डिज़ाइन के साथ दूसरी कई चीज़ें भी दिखाई। देशवासी नए संसद भवन की बनावट देखकर खुश हो गए। पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी नए संसद भवन को देखकर टेंशन बढ़ गई।