scriptTwitter's head of trust and safety Ella Irwin has resigned | Twitter को लगा एक और झटका, कंपनी के ट्रस्ट एण्ड सेफ्टी की प्रमुख ने दिया इस्तीफा | Patrika News

Twitter को लगा एक और झटका, कंपनी के ट्रस्ट एण्ड सेफ्टी की प्रमुख ने दिया इस्तीफा

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2023 01:25:27 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Another Blow To Twitter: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को एक और झटका लगा है। ट्विटर के एक बड़े डिपार्टमेंट की प्रमुख ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

ella_irwin.jpg
Ella Irwin

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इतना ही नहीं, दुनियाभर में ट्विटर का ज़बरदस्त प्रभाव भी है। ट्विटर की इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। पर एलन ने जिस उम्मीद से ट्विटर का टेकओवर किया था, वैसा हुआ नहीं। एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक कंपनी को कई झटके लग चुके हैं। हाल ही में कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.