
Alien like Creature found on the seashore in California
वाशिंगटन। इन दिनों अमरीका के समुद्र तटों पर एलियन जैसे दिखने वाले जीव (Alien like Creature) देखे गए हैं। जिससे पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है कि आखिर ये जीव है क्या, कहीं ये सच में तो एलियन (Alien) नहीं। अमरीकी वैज्ञानिक भी ये देखकर हैरान हैं कि पहली बार धरती पर या समंदर किनारे ये अजीब जीव आखिर है क्या? क्या वो अमरीका जो सालों से एलियन पर रिसर्च कर रहा है, उसे सफलता हासिल हो गई या फिर अभी भी ये दूर की ही कौड़ी है। दरअसल अमरीका में ओरेगॉन से कैलिफोर्निया (California) तक समुद्री तटों पर लाखों छोटे, नीले और अजीब से दिखने वाले जीवों की भरमार है। पहली बार आप इन्हें देखेंगे तो य़े किसी एलियन की तरह लगेंगे। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जीवों के पंख भी है जो इन्हें उड़ने में मदद करते हैं। यानी ये जीव परिंदों की श्रेणी में आते हैं।
एलिय़न जैसे जीव का ‘वेलेला’ है नाम
वैज्ञानिकों ने फिलहाल इन आकर्षक जीवों को (Alien like Creature) वेलेला या बाय द विंड सेलर का नाम दिया है। इनकी खासियत ये है कि हवा में उडऩे के दौरान ये अपने पाल जैसे पंखों का इस्तेमाल करते हैं। वेलेला अपने जालनुमा पंखों से समुद्री जीवों का शिकार करता है, इसलिए अपना ज्यादातर जीवन समुद्री धाराओं के साथ चलते हुए बिताता है। वेलेला प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में लंबी दूरी कर कैलिफोर्निया तट तक पहुंचते हैं। एलियन जैसे दिखने वाले इन छोटे जलीय परिंदों का नीला रंग इन्हें सूर्य की पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Ray) से बचाने के लिए सनस्क्रीन का कार्य करता है।
Alien के अस्तित्व की लगातार खोज कर रहा है अमरीका
दरअसल अमरीका (USA) सालों से एलियन के अस्तित्व को लेकर खोज कर रहा है जिसमें उसकी प्रमुख सहयोगी अंतरिक्ष एजेंसी NASA है। अमरीका पर तो ये तक आरोप लगे हैं कि एलियन उसी के कब्जे में है और वो एलियन के बारे में सब कुछ जानता है बस दुनिया से झूठ बोल रहा है। हालांकि इसके कभी भी पुख्ता दस्तावेज सामने नहीं आ पा हैं कि एलियन (Alien) अमेरिका में हैं या नहीं। फिर इन सबके बीच ये एलियन जैसे पक्षी (Alien like Creature) अचानक लाखों की संख्या में देखे गए तो हर कोई हैरान रह गया। उन्हें लगने लगा कि अब एलियन मिल ही गए हैं लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ये जीव एक तरह के पक्षी हैं।
टूरिस्ट स्पॉट बने समंदर के ये तट
इस पक्षी की खोज के (Alien like Creature) बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने काफी खुशी जताई है। लोग अब वहां के समंदर के तटों पर जा रहे हैं और इन पक्षियों के साथ फोटो, सेल्फी ले रहे हैं। कुछ लोग इसे नीला ज्वार तक कह रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी वसंत ऋतु (Spring Season) चल रही है और इस मौसम में कई विदेशी पक्षी प्रवास पर रहते हैं तो हो सकता है कि ये पक्षी भी कहीं से आए हों।
वैज्ञानिकों की रिसर्च में कहा गया है कि एलियन जैसे दिखने वाले ये जीव क्षणभंगुर जीवों का समूह है। जो ज्यादातर समंदर तट पर रहते हैं तो इसी समंदर की लहरों में बह जाते हैं।
Published on:
07 Apr 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
