scriptBill Gates say covid vaccine formula should not given to poor countrie | गरीब देशों को नहीं दिया जाना चाहिए Covid 19 वैक्सीन का फॉर्मूला : बिल गेट्स | Patrika News

गरीब देशों को नहीं दिया जाना चाहिए Covid 19 वैक्सीन का फॉर्मूला : बिल गेट्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 07:39:52 pm

एक अमरीकी टीवी पर इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स से पूछा गया कि क्या कोरोना की तुरंत तथा प्रभावपूर्ण तरीके से रोकथाम करने के लिए गरीब देशों को वैक्सीन का फॉर्मूला दिए जाना चाहिए। इस प्रश्न का जवाब देते हुए गेट्स ने कहा, "नहीं"।

bill_gates_says_no_covid_vaccine_to_poor_countries.jpg
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और विश्व के टॉप दस रईसों में एक बिल गेट्स ने कहा है कि कोविड वैक्सीन का फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वजह से विकासशील और गरीब देशों को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें वैक्सीन का फॉर्मूला नहीं मिलना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.