महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार से रोजाना 70,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की
नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 05:37:00 pm
राज्य में कोरोना के चलते बिगड़े हालातों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार से प्रतिदिन 70 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन देने की मांग की है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. राजेन्द्र शिंगाणे ने कहा है कि राज्य सरकार को सोमवार को केवल 22 हजार 500 इंजेक्शन मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में दवा की किल्लत बढ़ती जा रही है। हालांकि केन्द्र सरकार ने राज्य को 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की समयावधि में चार लाख 35 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। केन्द्र सरकार की इस घोषणा के अनुसार राज्य सरकार को रोजाना चालीस हजार इंजेक्शन मिलने थे।