scriptब्राज़ील: राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख समेत ‘भ्रष्टाचारी’ 9 मंत्रियों के खिलाफ होगी जांच, करोड़ों की घूस लेने के आरोप | Brazil Supreme Court judge orders probe into nine ministers | Patrika News
विदेश

ब्राज़ील: राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख समेत ‘भ्रष्टाचारी’ 9 मंत्रियों के खिलाफ होगी जांच, करोड़ों की घूस लेने के आरोप

ब्राजील के शीर्ष वकील ने मार्च में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में फिर जांच के आदेश देने का अनुरोध किया था। स्थानीय मीडिया ने दर्जनों नेताओं को लेकर भ्रष्टाचार के राज उजागर किए थे।

Apr 12, 2017 / 08:58 am

Nakul Devarshi

ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति माइकल टेमर के कैबिनेट के 9 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के जांच के आदेश दिए हैं। 

न्यायमूर्ति एडसन फचिन ने उन आठ मंत्रियों के नाम उजागर किए जिन पर एक बिल्डर के 77 कर्मचारियों से करोड़ों रूपए घूस लेने का आरोप है। 
इनमें राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एलीसु पडिल्हा के नाम भी हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कुछ कोई टिप्पणी नहीं कि है और कहा है कि वह कोर्ट में खुद को निर्दोष साबित कर लेंगे। 
ब्राजील के शीर्ष वकील ने मार्च में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में फिर जांच के आदेश देने का अनुरोध किया था। स्थानीय मीडिया ने दर्जनों नेताओं को लेकर भ्रष्टाचार के राज उजागर किए थे। 
राष्ट्रपति टेमर ने कहा है कि यदि उनके मंत्रियों पर आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें निलंबित किया जाएगा।

Home / world / ब्राज़ील: राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख समेत ‘भ्रष्टाचारी’ 9 मंत्रियों के खिलाफ होगी जांच, करोड़ों की घूस लेने के आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो