scriptDrone hits residential building in Voronezh city of Russia | रूस में फिर ड्रोन अटैक, रेसिडेंशियल बिल्डिंग से टकराया और 2 लोग हुए घायल | Patrika News

रूस में फिर ड्रोन अटैक, रेसिडेंशियल बिल्डिंग से टकराया और 2 लोग हुए घायल

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2023 03:54:17 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Another Drone Attack In Russia: एक साल से भी ज़्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में पिछले एक महीने में एक नई चीज़ देखने को मिल रही है। पिछले कुछ समय में रूस में अलग-अलग जगहों पर ड्रोन अटैक देखने को मिल रहे हैं। आज इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।

drone_attack_in_russia.jpg
Drone attack

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। 15 महीने से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। पर इन सबके बावजूद यूक्रेनी आर्मी अभी भी इस युद्ध में रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके है। पर इस युद्ध में 3 मई को कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के क्रेमलिन निवास पर इसी दिन ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया और इस हमले को पुतिन की हत्या करने की साजिश बताया। हालांकि यूक्रेन ने इस ड्रोन अटैक में भूमिका को नकार दिया। पर रूस पर इस दिन हुआ ड्रोन अटैक आखिरी ड्रोन अटैक नहीं था और अलग-अलग मौकों पर कुछ अन्य ड्रोन अटैक के मामले भी सामने आए। आज इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.