जयपुरPublished: Jun 07, 2023 12:51:37 pm
Tanay Mishra
Drone Taxi Trial Begins: ड्रोन टैक्सी अब सिर्फ एक कॉन्सेप्ट नहीं रहा, बल्कि हकीकत बन चुका है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इतना ही नहीं, इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।
दुनिया के कई हिस्सों में ट्रैफिक एक गंभीर समस्या है। ऐसे में इससे बचने के लिए उड़ने वाली टैक्सी हमेशा से ही लोगों का सपना रही है। लंबे समय तक उड़ने वाली टैक्सी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट के तौर पर ही इसे देखा जाता रहा है, पर अब यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट तक ही सीमित नहीं रहा। उड़ने वाली टैक्सी अब एक हकीकत बन गई है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। उड़ने वाली ड्रोन टैक्सी (Drone Taxi) एयर ज़ीरो (AIR ZERO), जिसे एक ग्राउंडब्रेकिंग खोज माना जा रहा है, अब सामने आ गई है।