जयपुरPublished: Jun 07, 2023 11:54:12 am
Tanay Mishra
तुर्की में कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति चुनाव खत्म हुए हैं। देश में एक बार फिर एर्दोगन सरकार बनी है। पर चुनाव के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे एक 16 साल के बच्चे को सज़ा भुगतनी पड़ी।
तुर्की (Turkey) में पिछले कुछ समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल कुछ दिन पहले ही थमी है। देश में राष्ट्रपति पद के लिए हुए रनऑफ चुनाव में रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने जीत हासिल करते हुए एक बार फिर देश में सत्ता प्राप्त की। इस जीत के साथ एर्दोगन लगातार 11वीं बार तुर्की के राष्ट्रपति बने। सत्ता पाने के लिए एर्दोगन ने केमल किलिकडारोग्लू (Kemal Kilicdaroglu) को चुनाव में शिकस्त दी। हालांकि एर्दोगन को कड़ी टक्कर मिली। चुनाव के दौरान तुर्की में उठापठक देखने को मिली, पर इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जो चुनावी प्रक्रिया से बिलकुल हटकर था।