scriptसेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 की तीव्रता | Earthquake of magnitude 5.5 strikes Central Mid Atlantic Ridge | Patrika News
विदेश

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 की तीव्रता

Central Mid Atlantic Ridge Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा जारी है। आज सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में भूकंप आया है।

Feb 12, 2024 / 12:59 pm

Tanay Mishra

earthquake.jpg

Earthquake in Mexico

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में हर दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। आज, सोमवार, 12 फरवरी को आए कई भूकंपों में सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज (Centra Mid Atlantic Ridge) में आया भूकंप भी शामिल है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 रही।। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर आया।


कितनी रही सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आए भूकंप की गहराई?

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

नहीं हुआ नुकसान

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1756898399142695190?ref_src=twsrc%5Etfw


नहीं हुआ नुकसान

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप के मामलों में लगातार इजाफा है चिंताजनक

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में लगातार इजाफा चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

ऋषि सुनक फिर से चाहते हैं ब्रिटेन के पीएम बनना, तैयारियाँ की शुरू



Hindi News/ world / सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 की तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो