नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 08:59:21 am
Shaitan Prajapat
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क अब कंपनी को अपने हिसाब से चला रहे हैं। वे ट्विटर के लिए हर रोज नए—नए फैसले रहे हैं। बड़े स्तर पर छंटनी के बाद अब वे ट्विटर के लिए नई पॉलिसी लाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर अब निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और उनका प्रचार नहीं करेगा।
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा हैं, तब से उन्होंने कंपनी को लेकर एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए। दुनिया के सबसे सफल और सबसे मशहूर बिज़नेस टाइकून एलन मस्क के इस फैसले ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के कामकाज को प्रभावित भी किया। इसके साथ ही कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हटा चुके है। वहीं इस बीच एलन मस्क ने नई ट्विटर पॉलिसी का ऐलान कर दिया। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बिल्कुल नहीं हैं, लेकिन अब ट्विटर पर नेगेटिव और भड़काऊ ट्वीट पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।