scriptअंतरिक्ष की दुनिया में भारत रचेगा इतिहास, आज स्पेस की यात्रा पर जाएंगे गोपीचंद थोटाकुरा | Indian astronaut Gopichand Thotakura will fly in space | Patrika News
विदेश

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत रचेगा इतिहास, आज स्पेस की यात्रा पर जाएंगे गोपीचंद थोटाकुरा

Space News: गोपीचंद थोटाकुरा 19 मई यानी आज अंतरिक्ष यान ‘न्यू शेपर्ड’ की सातवीं उड़ान में अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। उनके साथ छह क्रू सदस्य और होंगे। ‘न्यू शेपर्ड’ अरबपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की 25वीं उड़ान होगी।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 09:11 am

Jyoti Sharma

Indian astronaut Gopichand Thotakura
बता दें कि सन 2000 में स्थापित ब्लू ओरिजिन अब तक इससे पहले 31 लोगों को कार्मन लाइन तक भेज चुकी है। कार्मन रेखा वह सीमा है जो पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष को अलग करती है। इस मिशन को अंतरिक्ष की दौड़ में भारत के दोबारा प्रवेश के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।

राकेश शर्मा के बाद गोपी की उडा़न हुई ऐतिहासिक 

1984 में सोयुज टी-11 पर विंग कमांडर राकेश शर्मा की बहुचर्चित यात्रा के बाद, गोपी की उड़ान चार दशकों में अंतरिक्ष अन्वेषण की दिशा में पहला प्रयास होगी। इस मिशन का ब्लू आरिजिन की वेबसाइट पर शाम 7 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Hindi News/ world / अंतरिक्ष की दुनिया में भारत रचेगा इतिहास, आज स्पेस की यात्रा पर जाएंगे गोपीचंद थोटाकुरा

ट्रेंडिंग वीडियो