script7.6 तीव्रता के भूकंप से हिला वानुआतु, दहशत में आए लोग | Major 7.6 magnitude earthquake strikes off Vanuatu | Patrika News
विदेश

7.6 तीव्रता के भूकंप से हिला वानुआतु, दहशत में आए लोग

दक्षिणी प्रशांत द्वीपीय देश वानुआतु में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटका महसूस किया गया।

Aug 12, 2016 / 11:30 am

santosh

दक्षिणी प्रशांत द्वीपीय देश वानुआतु में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटका महसूस किया गया। 

अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 आंकी गई तथा केंद्र भूमि से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। 
अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

घटना में किसी के हताहत होने की कोई प्रारंभिक सूचना नहीं है। सर्वे के मुताबिक वानुआतु के तटीय इलाकों सहित न्यू कैलेडोनिया और फिजी और राजधानी सुवा में सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया। 
जन्माष्टमी पर 75 साल बाद विशेष योग, छह ग्रहों के केंद्रीय व त्रिकोण योग में जन्मेंगे कन्हैया

अमेरिका के हवाई शहर स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने भूकंप के नजदीकी इलाकों में चेतावनी जारी की थी लेकिन पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। 

Home / world / 7.6 तीव्रता के भूकंप से हिला वानुआतु, दहशत में आए लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो