scriptकाम की खबरें : नगर परिषद में इंतजार करते रहे, नहीं ली निविदा | Villagers assigned to the Collector | Patrika News
नागौर

काम की खबरें : नगर परिषद में इंतजार करते रहे, नहीं ली निविदा

– अतिक्रमण हटाने की मांग

नागौरApr 13, 2018 / 12:15 pm

shyam choudhary

nagaur news

nagaur hindi news

नगर परिषद में इंतजार करते रहे, नहीं ली निविदा

नागौर. नगर परिषद में मोबाइल टॉयलेट के लिए निविदा में भाग लेने आए व्यक्तियों ने उनकी निविदा नहीं लेने का आरोप लगाया। जयपुर से आए सईद अहमद व परवेज अहमद ने बताया कि नगर परिषद की ओर से मोबाइल टॉयलेट के संबंध में निविदा जारी की गई थी। वे गुरुवार को निर्धारित तिथि के दिन निविदा प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे, लेकिन डेढ़ बजे तक किसी ने उनकी निविदा नहीं ली। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त नरेन्द्र बापेडिय़ा से लिखित में शिकायत दी, लेकिन उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी अवकाश पर है, इसलिए प्रक्रिया में देरी हुई है। ठेकेदारों ने कहा कि मोबाइल टॉयलेट के लिए पूर्व में तीन बार निविदा निरस्त हो चुकी है और चौथी बार भी उनकी निविदा नहीं ली गई,जिससे उनको परेशान होना पड़ रहा है।

कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

खुडख़ुड़ा कलां में गोचर भूमि पर शेष रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कर ग्रामीण प्रेमाराम ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हाइकोर्ट के आदेश को ताक में रखकर अतिक्रमण हटाने में 20 अतिक्रमियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। इनमें से कुछ अतिक्रमियों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया है। इसी प्रकार हरकाराम, जगदीश व धन्नाराम ने हाइकोर्ट के आदेश की पालना में साडोकण गांव में अंगोर,गोचर भूमि से पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्राम ग्वालू में सरकारी भूमि में किया गया अतिक्रमण हटाने को लेकर जितेन्द्र लाल शर्मा ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जायल तहसील के दुगस्ताऊ निवासी रामसुख दर्जी ने कलक्टर से खातेदारी जमीन व रास्ते का माप करवाने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जोधियासी मंडल अध्यक्ष दयालराम मूंड ने केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को ज्ञापन सौंपकर रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा के समय टे्रन संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर का नाम लीलण एक्सप्रेस बोलने की मांग की है।

Home / Nagaur / काम की खबरें : नगर परिषद में इंतजार करते रहे, नहीं ली निविदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो