10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज के पास दिखा कुछ ऐसा, वैज्ञानिक, बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देखा

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण के दौरान वैज्ञानिकों ने सूरज के पास सौर तंरगों तक को कैद कर लिया जो काफी रोमांच से भरा हुआ था। इसके अलावा बहुत कुछ ऐसा था जिसे लेकर वैज्ञानिकों तक ने कहा है कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया।

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Sharma

Apr 09, 2024

Solar Eclipse 2024

Solar Eclipse 2024

solar eclipse 2024 इस साल का पूर्ण सूर्य ग्रहण बेहद खास रहा। बेहद रोमांचक इस खगोलीय घटना को और ज्यादा रोमांच से भर दिया है इस घटना ने। दरअसल सूर्य ग्रहण के दौरान वैज्ञानिकों ने सूरज के पास कुछ सौर तरंगों और ज्वालाओं को अपनी आंखों से देखा और कैमरे में कैद किया। जो वैज्ञानिकों के लिए भी काफी नया था। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ज्वालाएं आम दिनों के मुकाबले काफी अलग थीं। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया।

Solar Eclipse 2024 के दौरान भौंकने लगे कुत्ते, रोने लगे लोग

सूर्य ग्रहण के दौरान उत्तरी अमेरिका दोपहर के सर्द अंधेरे में डूब गया। सुबह ही स्ट्रीट लाइटें जल उठीं और ग्रह दिखाई देने लगे। जैसे ही चंद्रमा ने कुछ मिनटों के लिए सूरज को ढका। तो कुत्ते चिल्लाने लगे, कुछ लोग तो रोने लगे। ये सब कुछ मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा में हुआ। क्योंकि ग्रहण का प्रभाव इसी हिस्से पर पड़ा था।

सूर्य से निकली सबसे ज्यादा सौर ज्वालाएं

इस सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) के दौरान सूरज अपने 11-साल के सौर चक्र के चरम पर था। इस ग्रहण के दौरान सूर्य ने सबसे ज्यादा सौर ज्वालाएं और कोरोनल द्रव्यमान इजेक्शन छोड़े जो चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के साथ विशाल प्लाज्मा के बुलबुले होते हैं। जैसे-जैसे चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढकता जा रहा था, ये ज्वालाएं फूटने लगी थीं खास बात ये है कि इसे लोग अपनी आंखों से प्रोटेक्शन लेयर के साथ देख पा रहे जिससे लोग रोमांच से भर उठे। उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए।

इन सौर ज्वालाओं को लेकर मौसम वैज्ञानिक जिम कैंटोर ने कहा कि “इतनी उभरी हुई सौर लपटें कभी नहीं देखीं। जाहिर तौर पर आप उनमें से एक में सैकड़ों पृथ्वी डाल सकते हैं!"

सभी स्कूल औऱ दफ्तर कर दिए गए थे बंद

इस सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) को देखने के लिए अमेरिका में कई लोग बाहर से भी आए थे। टेक्सास, अरकंसास, ओहियो और मेन सहित कई राज्यों में प्राइम व्यूइंग स्थानों पर होटल में कमरों की बुकिंग पहले से ही की जा चुकी थी। संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी स्कूल और दफ्तर भी 8 अप्रैल को बंद कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- 7 मिनट के सूर्य ग्रहण को लेकर त्यौहारों जैसी तैयारी, स्कूल-दफ्तरों तक की छुट्टी