विदेश

चीन की शह पर नेपाल ने की ये हिमाकत, अपने नए नोट में छाप दिए भारत के हिस्से, बताया अपना इलाका 

Nepal printed areas of India on 100 rupee note: नेपाल ने लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के विवादास्पद क्षेत्रों को अपने नोट में छपे नेपाल के नक्शे में दिखाया गया है। बता दें कि इन इलाकों पर भारत का अधिकार है ये भारत के हिस्से हैं।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 12:21 pm

Jyoti Sharma

Nepal printed areas of India on 100 rupee note on Suggestion of Their Cabinet

Nepal printed areas of India on 100 rupee note : नेपाल चीन की शह पर किस तरह भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है और किस तरह वो चीन (China) की तरह की भारत के हिस्सों पर अपना अधिकार जता रहा है इसका उदाहरण नेपाल ने बेहद घटिया तरीके से दे डाला है। नेपाल की हिमाकत तो देखिए कि उसने अब अपने 100 रुपए के नए नोट पर भारत के हिस्सों को छाप दिया है और उन्हें अपना बता रहा है। पहले भी भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी। लेकिन ये नेपाल है जो चीन के साथ गलबहियों में इतना मशगूल है कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

भारत के इन क्षेत्रों को बता दिया अपना 

नेपाल ने बीते शुक्रवार को एक मानचित्र के साथ 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया था। जिसमें जिसमें लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के विवादास्पद क्षेत्रों को दिखाया गया है। बता दें कि इन इलाकों को भारत पहले ही मानवीय विस्तार और अस्थिर करार कर चुका है।
नेपाल की सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में नेपाल का नया नक्शा छापने का फैसला लिया गया है। जिसमें लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को 100 रुपये के बैंक नोटों में शामिल किया गया है। 25 अप्रैल और 2 मई को हुई कैबिनेट बैठकों के दौरान कैबिनेट ने 100 रुपये के बैंक नोट को फिर से डिजाइन करने और बैंक नोट के बैकग्राउंड में छपे पुराने मैप को बदलने की मंजूरी दे दी थी। 

पहले भी कर चुका है ये हरकत, मिला था मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले भी 18 जून, 2020 को नेपाल ने अपने संविधान में संशोधन किया था और विवादास्तपद तीन रणनीतिक तौर पर अहम क्षेत्रों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों को अपने नेपाल के मैप में शामिल कर लिया था। तब इस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे “कृत्रिम विस्तार” कह दिया था। 
लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा पर भारत अपना अधिकार रखता है। नेपाल भारत के 5 राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किमी से भी ज्यादा लंबी सीमा को साझा करता है।
ये भी पढ़ें- इजरायल के समर्थन में पहली बार उतरा कोई इस्लामिक मुल्क, विरोध करने वालों को दे रहा कड़ी सज़ा

ये भी पढ़ें- 75000 साल पहले हुई महिला की मौत, अब कंकाल से दोबारा बनाया चेहरा, देखकर रह जाएंगे भौंचक्के
ये भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी से बांध सूखा तो जमीन से बाहर निकल आया 300 साल पुराना कस्बा, वैज्ञानिक तक हैरान

Hindi News / world / चीन की शह पर नेपाल ने की ये हिमाकत, अपने नए नोट में छाप दिए भारत के हिस्से, बताया अपना इलाका 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.