scriptउत्तर कोरिया की धमकी- हर सप्ताह करेंगे मिसाइल परीक्षण, अमरीका ने सैन्य कार्रवार्इ की तो भुगतना होगा नतीजा | North Korean official threatens weekly missile tests | Patrika News
विदेश

उत्तर कोरिया की धमकी- हर सप्ताह करेंगे मिसाइल परीक्षण, अमरीका ने सैन्य कार्रवार्इ की तो भुगतना होगा नतीजा

उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा। साथ ही कहा है कि अमरीका ने यदि सैन्य कार्रवार्इ की तो उसे नतीजे भुगतने होंगे।

Apr 18, 2017 / 08:18 am

Abhishek Pareek

अंतरराष्ट्रीय दबावों और अमेरिका के साथ सैन्य तनावों के बढऩे के बाद भी उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा। 

उत्तर कोरिया के उप-विदेश मंत्री हांग सोंग यॉल ने कहा, ‘हम साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर अपना मिसाइल परीक्षण का कार्यक्रम जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की तो उसे भी युद्ध का नतीजा भुगतना पड़ेगा। 
इससे पहले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका के धैर्य का परीक्षण न करे। उन्होंने कहा कि उनके देश का उत्तरी कोरिया के साथ सामरिक धैर्य रखने का युग समाप्त हो गया है। 
पेंस उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण विफल होने के बाद रविवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे थे। उत्तर कोरिया और अमेरिका दोनों के बीच गर्म बयानबाजी के साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव लगातार बढ़ रहा है। 

Home / world / उत्तर कोरिया की धमकी- हर सप्ताह करेंगे मिसाइल परीक्षण, अमरीका ने सैन्य कार्रवार्इ की तो भुगतना होगा नतीजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो