Passengers come from Bangladesh mainly for tourism, medical, & purchasing purposes. Only 19 passengers were on Bandhan Express on the first day, around 100 passengers on Maitree Express: HN Gangopadhyay, PRO & Assistant Commercial Manager, Eastern Railway Sealdah pic.twitter.com/9nAIzwhkRu
— ANI (@ANI) May 29, 2022
1 जून को हरी झंडी दिखाकर मिताली एक्सप्रेस को किया जाएगा रवाना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच 1 जून से शुरू हो रही मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व बांग्लादेश के मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे।