scriptअश्वेत युवक की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन | wisconsin capital marked by third day of protests after police shooting | Patrika News
विदेश

अश्वेत युवक की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

 अमरीका में नस्लीय
भेदभाव की चिंताओं के बीच एक पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत युवक की गोली मारकर हत्या
करने की घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता विस्कान्सिन के मैडिसन में इस सप्ताह और
अधिक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

Mar 09, 2015 / 05:27 am

 अमरीका में नस्लीय भेदभाव की चिंताओं के बीच एक पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता विस्कान्सिन के मैडिसन में इस सप्ताह और अधिक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

19 वर्षीय टोनी राबिनसन को शुक्रवार शाम को विस्कान्सिन की राजधानी में गोली मार दी गई थी। पुलिस प्रमुख माइक कोवल ने कहा कि पुलिस अधिकारी मैट केनी को ऎसी सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रैफिक में बाधा डाल रहा है।

45 वर्षीय केनी ने एक अपार्टमेंट तक संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया और फिर उसने निहत्थे युवा को गोली मार दी जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही विस्कान्सिन में विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

प्रदर्शनकारी ब्लैक लाइव्स मैटर और जस्टिस फोर टोनी जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। गत वर्ष फग्र्यूसन में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद से ही अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का मुद्दा गरमा गया है।

Home / world / अश्वेत युवक की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो