scriptअमेरिका ने दिया ग्रीन सिग्नल, पोलैंड खरीदेगा लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलें | US gives green signal to Poland to buy JASSM cruise missiles | Patrika News
अमरीका

अमेरिका ने दिया ग्रीन सिग्नल, पोलैंड खरीदेगा लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलें

US Gives Green Signal To Poland: अमेरिका की तरफ से हाल ही में पोलैंड को ग्रीन सिग्नल दिया गया है। किस काम के लिए अमेरिका ने पोलैंड को ग्रीन सिग्नल दिया है? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीMar 13, 2024 / 04:27 pm

Tanay Mishra

jassm_extended_range_cruise_missile.jpg

JASSM Extended Range cruise missile

नाटो (NATO – North Atlantic Treaty Organization) का ही एक सदस्य देश पोलैंड (Poland) अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है। यूं तो नाटो का सदस्य देश होने की वजह से पोलैंड को बाहरी खतरे की चिंता नहीं है, लेकिन फिर भी रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही पोलैंड ने खुद की सैन्य ताकत बढ़ाने का भी फैसला लिया है। इसके लिए पोलैंड अपने हथियारों को भी बढ़ाने में लगा हुआ है। पोलैंड का फोकस मिसाइलों को बढ़ाने पर भी है और इसी लिए पोलैंड ने हाल ही में अमेरिका (United States Of America) से एक खरीद के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे अब अमेरिका की तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है।


पोलैंड खरीदेगा JASSM लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलें

अमेरिका ने हाल ही में पोलैंड को JASSM लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलें खरीदने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है। पोलैंड अमेरिका से ही ये मिसाइलें खरीदेगा। जानकारी के अनुसार पोलैंड इस तरह की 821 क्रूज़ मिसाइलें अमेरिका से खरीदेगा। इन क्रूज़ मिसाइलों की रेंज करीब 900 किलोमीटर है। इस खरीद के बाद पोलैंड के पास हर तरह की 1,000 से ज़्यादा क्रूज़ मिसाइलें हो जाएगी।

https://twitter.com/visegrad24/status/1767698778411130971?ref_src=twsrc%5Etfw


तीन तरह की 1800 मिसाइलें खरीदेगा पोलैंड

पोलैंड अमेरिका से 821 JASSM लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलों समेत 1800 मिसाइलें खरीदेगा। इन मिसाइलों की टोटल वैल्यू 3.7 बिलियन डॉलर्स होगी। हालांकि सबसे ज़्यादा चर्चा JASSM लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलों की ही है।

क्या होगा JASSM लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलों के पैकेज में?

JASSM लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलों के पैकेज में क्लासीफाइड टेस्ट इक्विपमेंट, हथियारों के लिए सिस्टम सपोर्ट, इंटीग्रेशन सपोर्ट एंड इक्विपमेंट, टेस्ट डिलीवरी एंड सपोर्ट के लिए क्लासीफाइड सॉफ्टवेयर, अनक्लासीफाइड पब्लिकेशंस एंड टेक्निकल डॉक्यूमेंटेशन, ट्रांसपोर्ट, इंजीनियररिंग सपोर्ट सर्विसेज़, लॉकहीड मार्टिन से टेक्निकल एंड लॉजिस्टिक्स और दूसरे संबंधित लॉजिस्टिक्स एंड प्रोग्राम सपोर्ट एलिमेंट्स शामिल होंगे। 3.7 बिलियन डॉलर्स में से इस पैकेज की कीमत 1.77 बिलियन डॉलर्स है।

यह भी पढ़ें

जापान में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता



Home / world / America / अमेरिका ने दिया ग्रीन सिग्नल, पोलैंड खरीदेगा लॉन्ग रेंज क्रूज़ मिसाइलें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो