scriptधोनी के नाम एक और रिकॉर्ड, विदेशी जमीन पर किया ये कारनामा | MS Dhoni captains 200 matches completed on foreign soil | Patrika News
71 Years 71 Stories

धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड, विदेशी जमीन पर किया ये कारनामा

टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र धोनी ने एशिया कप जीतने के साथ एक रिकॉर्ड और अपने नाम कर लिया

Mar 07, 2016 / 05:22 am

भूप सिंह

Dhoni

Dhoni

ढाका। एशिया कप 2016 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र धोनी ने एशिया कप जीतने के साथ एक रिकॉर्ड और अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरते ही धोनी विदेशी धरती पर 200 मैचों में कप्तानी करने वाले विश्व के पहले कप्तान बन गए। टेस्ट, वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों सहित विदेशी जमीन पर धोनी ने 200 मैचों में कप्तानी की है। ऐसा करने वाले वे पहले कप्तान हैं। हालांकि मैच विदेशी जमीन पर मैच जितने के मामले में धोनी से आगे रिकी पोंटिंग चल रहे हैं।

200 में से जीते 99 मैच
धोनी के टेस्ट, वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी 20 में हार जीत पर नजर डालें तो उन्होंने 200 मैचों में से 99 मैच जीते, 79 हारे और 4 टाई हुए। 9 मैच ड्रॉ और 9 मैच बेनतीजा रहे। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग धोनी से आगे चल रहे हैं। पोंटिंग ने विदेशी धरती पर 192 में से 126 मैच, जबकि धोनी ने सिर्फ 79 मैच ही जीते हैं।

47 टी 20 मैचों में से 29 जीते
धोनी ने विदेशी जमीन पर 47 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से 29 मैच जीते और 16 मैच हारे, एक टाई रहा और एक बेनतीजा रहा। वहीं वनडे में धोनी ने विदेशी जमीन पर 123 मैचों में कप्तानी करते हुए 64 जीत और 48 हार देखी हैं। इस दौरान 3 मैच टाई रहे और 8 मैच बेनतीजा रहे। विदेशी जमीन पर कप्तान धोनी का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। धोनी ने 30 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ 6 मैच जीते हैं। इस दौरान 15 हार और 9 मैच ड्रॉ रहे हैं।


43.02 के औसत से 6238 रन बनाए
धोनी के कप्तान के तौर पर प्रदर्शन पर सवाल भी उठते रहे हैं लेकिन यहां भी वे किसी से कम नहीं रहे हैं। माही ने 200 मैचों में 43.02 के औसत से 6238 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पॉन्टिंग ने 192 मैचों में कप्तानी करते हुए 126 मैच जीते, 50 हारे, 2 टाई, 8 ड्रॉ और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफेन फ्लेमिंग का नाम है। फ्लेमिंग ने 180 मैचों में कप्तानी करते हुए 64 मैच जीते, 90 हारे, 1 टाई, 16 ड्रॉ और 9 मैच बेनतीजा रहे।

Home / 71 Years 71 Stories / धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड, विदेशी जमीन पर किया ये कारनामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो