सूरत में आंदोलन के 14वें दिन हालात फिर तनावपूर्ण
Also Read
View All
अंसारी हमेशा से उदार रहे हैं वे हमेशा से सुलह का रास्ता चाहते थे। वे ऐसे फार्मुला चाहते थे कि दोनों समुदाय को ठेस न पहुंचे। उन्होंने विवादित स्थल मामले में केस लड़ा, लेकिन कभी भगवान राम के अस्तित्व को नहीं नकारा।
हाशिम अंसारी ने भले ही ताजिंदगी विवादित ढांचे के हक की लड़ाई लड़ी, लेकिन हाशिम अंसारी ने कभी भी अयोध्या में भगवान श्री राम के अस्तित्व को नहीं नकारा और ना ही कभी भगवान राम के खिलाफ एक शब्द बोला। अपनी जिंदगी के आखिरी महीनों में हाशिम अंसारी ने तो यहां तक कह दिया था कि अब वह विवादित स्थल का मुकदमा भी नहीं लड़ेंगे और वह रामलला को आजाद देखना चाहते हैं, क्योंकि रामलला को जेल खाने में कैद कर सियासत के लोग अपनी रोटियां सेंक रहे हैं।