
संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' में फ्लैट होना बड़ी बात है, लेकिन एक भारतीय व्यापारी के यहां एक-दो नहीं बल्कि 22 फ्लैट हैं। जी हां, ये खबर एक स्थानीय अखबार ने प्रकाशित की है।
कभी मेकेनिक रहे नेरियापाराम्बिल ने ये फ्लैट खरीदे हैं। नेरियापाराम्बिल आज एक सफल व्यवसायी हैं। उनका कहना है कि वे आैर फ्लैट खरीदना चाहते हैं, लेकिन सौदा सही भाव में पट जाए। एक स्थानीय अखबार से उन्होंने कहा है, 'यदि मुझे अच्छा सौदा पटे तो मैं आैर खरीदूंगा। मैं एक ड्रीमर हूं, मैं सपने देखना कभी बंद नहीं करूंगा।'
नेरियापाराम्बिल का जन्म केरल में हुआ है। बुर्ज खलीफा में फ्लैट खरीदना एक रिश्तेदार के मजाक के बाद शुरू हुआ। उन्हाेंने बताया, 'मेरे एक रिश्तेदार ने मजाक में मुझसे कहा कि इस बुर्ज खलीफा को देखो, तुम इसके अंदर नहीं जा सकते हो।'
साल 2010 में नेरियापाराम्बिल ने एक अखबार में इस इमारत में फ्लैट किराए का विज्ञापन देखा। उन्होंने फ्लैट किराए पर लिया आैर उसमें रहने लगे। उनका कहना है कि छह साल गुजर चुके हैं। इमारत के 900 फ्लैट में से 22 उनके हैं। पांच किराए पर दिए हैं आैर बाकी के लिए अच्छे किराएदारों का इंतजार है।
नेरियापाराम्बिल ने जीर्इआे कंपनी की स्थापना की है। गौरतलब है कि बुर्ज खलीफा 822 मीटर ऊंची इमारत है आैर ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।
Published on:
12 Sept 2016 10:32 am

