11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP में शामिल होने की खबरों का खली ने नकारा, पार्टी उम्मीदवार को बिना शर्त देंगे समर्थन

आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों को खली ने खारिज करते हुए पार्टी में शामिल होने का खंडन किया। खली ने बताया कि वे आप में शामिल नहीं हो रहे पर पंजाब में होने वाले आगाम विधानसभा चुनावों में सज्जन सिंह चीमा का समर्थन जरूर करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों को खली ने खारिज करते हुए पार्टी में शामिल होने का खंडन किया। खली ने बताया कि वे आप में शामिल नहीं हो रहे पर पंजाब में होने वाले आगाम विधानसभा चुनावों में सज्जन सिंह चीमा का समर्थन जरूर करेंगे।

इससे पहले मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि द ग्रेट खली आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में भी ऐसी खबरें आ रही थी कि वो भी आप में शामिल हो सकते हैं।

साढ़े सात फुट लंबे और लगभग 200 किलोग्राम वजन वाले खली कभी मजदूरी किया करते थे। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एमएस भुल्लर ने खली को एक बस स्टैंड पर मजदूरी करते देखा और उन्हें फौज में भर्ती होने की सलाह दी।

इसके बाद से खली ने फौज में रहते हुए बॉडीबिल्डिंग शुरू की और बाद में रेसलिंग की दुनिया के सितारा बन गए। 2007 में डब्लूडब्लूई प्रतियोगिता के उच्‍च भार वर्ग में खली विजेता बने थे।

पंजाब पुलिस में ऑफिसर खली रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्‍सा ले चुके हैं। इसके अलावा वे हॉलीवुड की चार और बॉलीवुड की दो फिल्‍मों के एक्‍टिंग कर चुके हैं।

खली टीवी सीरियल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। वे रिएलिटी शो बिग बोस में कंटेस्टेंट रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image