
आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों को खली ने खारिज करते हुए पार्टी में शामिल होने का खंडन किया। खली ने बताया कि वे आप में शामिल नहीं हो रहे पर पंजाब में होने वाले आगाम विधानसभा चुनावों में सज्जन सिंह चीमा का समर्थन जरूर करेंगे।
इससे पहले मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि द ग्रेट खली आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में भी ऐसी खबरें आ रही थी कि वो भी आप में शामिल हो सकते हैं।
साढ़े सात फुट लंबे और लगभग 200 किलोग्राम वजन वाले खली कभी मजदूरी किया करते थे। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एमएस भुल्लर ने खली को एक बस स्टैंड पर मजदूरी करते देखा और उन्हें फौज में भर्ती होने की सलाह दी।
इसके बाद से खली ने फौज में रहते हुए बॉडीबिल्डिंग शुरू की और बाद में रेसलिंग की दुनिया के सितारा बन गए। 2007 में डब्लूडब्लूई प्रतियोगिता के उच्च भार वर्ग में खली विजेता बने थे।
पंजाब पुलिस में ऑफिसर खली रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा वे हॉलीवुड की चार और बॉलीवुड की दो फिल्मों के एक्टिंग कर चुके हैं।
खली टीवी सीरियल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। वे रिएलिटी शो बिग बोस में कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
Published on:
14 Aug 2016 07:51 pm
