
army
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत 2 आतंकियों को मार गिराया है। शुक्रवार को सेना ने यहां अरवनी गांव में आतंकियों को घेर कर लिया। वहीं मट्टू के सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि 3 आतंकी दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग स्थित अरवनी इलाके में छुपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और दो आतंकियों को मुठभेड में ढेर कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे ऑपरेशन शुरु किया गया। साथ ही बताया कि इस ऑपरेशन में पत्थरबाजों की भीड़ द्वारा सुरक्षा बलों पर पथराव कर बाधा डालने की कोशिश की गई। जिसमें 5 लोगों को पेलेट गन के छरे भी लगे।
ध्यान हो कि इससे पहले सेना ने मुठभेड़ में बुरहान वानी और सबजार जैसे बड़े आतंकियों को ढेर कर चुकी है। जिसके बाद लश्कर के कमांडर को मार गिराने में सुरक्षाबल कामयाब रही है। लश्कर-ए-तैयबा का चीफ जुनैद मट्टू दक्षिणी कश्मीर स्थित कुलगाम के खुद वानी गांव का रहने वाला था। साल 2015 में उसने लश्कर ज्वाइन की थी। वह काफी पढ़ा-लिखा था।
गौरतलब है कि आतंकी मट्टू तब सुरक्षाबलों के निशाने पर आया था जब पिछले साल जून अनंतनाग जिले में पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। साल 2016 में जुनैद मट्टू ने अनंतनाग के एक बस अड्डे में 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Published on:
16 Jun 2017 05:00 pm
