
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। वारदात में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गर्इ। वहीं आरोपी की पत्नी आैर एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी आैर उसके जीजा के बीच अवैध संबंधों का शक था।
मामला बसाटा गांव का है। गुरुवार-शुक्रवार की रात के दरमियान आरोपी कालीचरण कुशवाहा ने अपनी पत्नी आैर तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इस वारदात में उसके दो पुत्र लोकेन्द्र (8) आैर भाेले (5) की मौके पर ही मौत हो गर्इ। वहीं हमले में अारोपी की पत्नी मालती (30) आैर दस वर्षीय बेटा करण गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी कालीचरण कुशवाहा अपने दो अन्य भार्इयों के साथ एक ही मकान के तीन अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। बताया जा रहा है कि उस दिन सभी भार्इ खेत से काम करके आए आैर खाना खाकर सो गए। देर रात चीखने चिल्लाने की आवाज से बड़े भार्इ नारायण आैर श्रीराम भागकर कालीचरण के हिस्से वाले मकान की आेर गए। उन्होंने देखा कि कालीचरण की पत्नी मालती आैर तीनों बच्चे लहूलुहान पड़े हैं आैर कालीचरण के हाथ में कुल्हाड़ी है। बाद में उन्होंने किसी तरह से कालीचरण को बड़ी ही मुश्किल से पकड़ा। कालीचरण के भार्इयों ने उसे काबू में करने के लिए रस्सी से बांध दिया आैर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि कालीचरण को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उसने बताया कि मालती आैर उसके बसाटा निवासी जीजा के नाजायज संबंध थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ये बात किसी को भी जाहिर नहीं होने दी आैर सभी को ठिकाने लगाने का निर्णय ले लिया। आरोपी का ये भी कहना है कि उसके तीनों बच्चे नाजायज संबंधों की निशानी हैं।
Published on:
19 Nov 2016 09:16 am

