
21 Principals of the salary issue stop orders
पीएमओ ने अपने कर्मचारियों के वेतन को सार्वजिनक कर दिया। सरकार ने यह कदम आरटीआई एक्ट के तहत उठाया है। सैलरी के मामले में प्रधानमंत्री के सेक्रेटरी भास्कर खुलबे को सबसे ज्यादा 2.01 लाख रुपए प्रतिमाह मिलते हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा को 1,62,500 रुपए प्रतिमाह और पेंशन हर महीने मिलते हैं। ये सभी अधिकारी रिटायर्ड सिविल सर्वेंट्स हैं।
पीएमओ में 6 ज्वाइंट सेक्रेटरी तरुण बजाज, विनय मोहन क्वात्रा, टी.वी सोमनाथन, एके शर्मा, अनुराग जैन और देबाश्री मुखर्जी को 1.55 से 1.77 लाख रुपए प्रतिमाह दिया जाता है।
प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी राजीव तोप्नो और संजीव कुमार सिंगला की मासिक आय क्रमशः 1.46 लाख और 1.38 लाख है। सूचना अधिकारी शरतचंद्र को 1.26 लाख और पब्लिक रिलेशन ऑफिशर जे एम ठक्कर को 99,000 मासिक वेतन दिया जाता है।
इसके अलावा आप पीएमओ के अन्य अधिकारियों के वेतन की जानकारी आप PMO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि पीएमओ ने इन आंकड़ों को RTI Act के सेक्शन 4 के तहत जारी किया है।
Published on:
08 Aug 2016 08:19 pm
