scriptBastar Lok Sabha Poll 2024: अमित शाह की खड़ी बोली – आपका एक वोट, नक्सलवाद पर आखिरी चोट | Bastar Lok Sabha Poll 2024: Amit Shah said – Your one vote is the last blow to Naxalism | Patrika News
रायपुर

Bastar Lok Sabha Poll 2024: अमित शाह की खड़ी बोली – आपका एक वोट, नक्सलवाद पर आखिरी चोट

Bastar Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट करने की अपील की है। शाह ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा है कि आप सब मतदान जरूर करें। देश के उज्जल भविष्य के लिए मतदान करें।

रायपुरApr 19, 2024 / 10:28 am

Khyati Parihar

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर भारी संख्या में वोट की अपील की है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है। शाह ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा है कि आप सब मतदान जरूर करें। देश के उज्जल भविष्य के लिए मतदान करें।
उन्होंने लोगों कहा कि प्रथम चरण के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। यह एक ऐसी सरकार चुनने का समय है, जिसमें छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो। एक मजबूत नेतृत्व को दिया गया आपका एक वोट, नक्सलवाद पर आखिरी चोट होगा।
यह भी पढ़ें

Bastar Lok Sabha Elections 2024: बस्तर में पहले चरण का मतदान शुरू, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट कर कही यह बात

सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा, सबसे कम बस्तर में

बस्तर लोकसभा के लिए आठ विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा जिले में हैं। यहां 273 केंद्र हैं। वहीं सबसे कम 212 केंद्र बस्तर विधानसभा में हैं। इसके अलावा नारायणपुर में 265, जगदलपुर में 247, कोण्डागांव में 242, चित्रकोट में 240, बीजापुर में 245 और कोंटा में 233 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 234 केंद्रों की शिटिंग भी की गई है।

कुल वोटरों की संख्या

लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14,72,207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-

Hindi News/ Raipur / Bastar Lok Sabha Poll 2024: अमित शाह की खड़ी बोली – आपका एक वोट, नक्सलवाद पर आखिरी चोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो