scriptकोरोना काल में घट गई ताजमहल की आमदनी, बेहाल हुई टूरिस्ट नगरी | Agra's Taj Mahal's income decreased in Corona | Patrika News
आगरा

कोरोना काल में घट गई ताजमहल की आमदनी, बेहाल हुई टूरिस्ट नगरी

— कोरोना काल के बाद रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा टूरिस्ट बिजनेस।

आगराJul 17, 2021 / 11:52 am

arun rawat

Tajmahal

Tajmahal

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। कोरोना काल में ताज नगरी की आमदनी लगातार घटी है। टूरिस्ट बिजनेस इससे प्रभावित हुआ है। टूरिस्ट कारोबार से जुड़े कारोबारियों को उम्मीदें थीं कि कोरोना केस कम होने के बाद टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी तो कारोबार भी बढ़ेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) को वित्तीय वर्ष 2020-21 में ताजमहल की टिकट बिक्री से केवल 10.61 करोड़ रुपये की ही आय हुई, जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 96.01 करोड़ रुपये की आय ताजमहल की टिकट बिक्री से हुई थी। उसकी आय में 85 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें—

ताज व्यू प्वाइंट से चांदनी रात में टूरिस्ट कर सकेंगे ताज का दीदार, आने वाले दिनों में हर रोज खुलेगा व्यू प्वाइंट

लंबे समय तक बंद रहा था ताजमहल
देश में कोरोना आने के बाद मार्च 2020 में ताजमहल को बंद कर दिया गया था। संक्रमण कम होने पर 21 सितंबर को ताजमहल खोला गया। अप्रैल, 2020 से मार्च, 2021 तक रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 में ताजमहल 163 दिन बंद रहा। ताजमहल खुला तो एक दिन में अधिकतम पांच हजार पर्यटकों की कैपिंग लागू कर दी गई। इसे 20 दिसंबर को बढ़ाकर 10 हजार और 27 दिसंबर को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया था। दो जनवरी से ताजमहल पर टिकट विंडो खोल दी गई थीं। जनवरी, फरवरी, मार्च में ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी थी। कोरोना के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू न होने से विदेशी पर्यटक नहीं आ सके थे।
यह भी पढ़ें—

अब फिरोजाबाद के अपराधों पर रहेगी एसएसपी की नजर, इस तरह होगी मोनिटरिंग
ताजमहल पर टिकट बिक्री के आंकड़े

वित्तीय वर्ष, आय (रुपये में)

2016-17, 49.16 करोड़

2017-18, 56.56 करोड़

2018-19, 82.30 करोड़

2019-20, 96.01 करोड़

2020-21, 10.61 करोड़


वित्तीय वर्ष 2020-21 में
ताजमहल पर स्थिति

माह, पर्यटक, आय रुपयों में

सितंबर, 18687, 1473660

अक्टूबर, 79188, 6592585

नवंबर, 97004, 8103695

दिसंबर, 174472, 14368155

जनवरी, 261111, 20696385

फरवरी, 330444, 28308400

मार्च, 307412, 26569520
कुल, 1268318, 106112400

Home / Agra / कोरोना काल में घट गई ताजमहल की आमदनी, बेहाल हुई टूरिस्ट नगरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो