scriptसर्दी में डैंड्रफ से बचाव करने का सबसे आसान तरीका, बालों का इस तरह रखें ध्यान, देखें वीडियो | Beauty Tips easiest way to prevent dandruff in winter | Patrika News
आगरा

सर्दी में डैंड्रफ से बचाव करने का सबसे आसान तरीका, बालों का इस तरह रखें ध्यान, देखें वीडियो

सर्दी में डैंड्रफ से बालों को बचाने का आसान तरीकाब्यूटीशियन राजीव ने बताए घरेलू टिप्स।कपूर और तेल का मिश्रण लगा सकते हैं बालों परसर्दी में बढ़ जाती है बालों में डैंड्रफ की समस्या

आगराDec 07, 2019 / 02:18 pm

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-12-07-14h17m40s014.png
आगरा। सर्दी में सबसे अधिक समस्या डैंड्रफ की बढ़ जाती है। बालों से डैंड्रफ कपड़ों में झड़कर तो गिरता ही है, साथ ही ये हमारे बालों के लिए काफी हांनिकारक भी होता है। इस पर ध्यान नहीं दिया, तो गंजेपन का शिकार भी हो सकते हैं। पत्रिका के स्पेशल प्रोग्राम ब्यूटीटिप्स में आज राजीव आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दी में डैंड्रफ न हो, इसके लिए क्या करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: विश्वविद्यालय ने लिया बड़ा फैसला, बीएड-2005 की फर्जी डिग्री होंगी निरस्त, मचा हड़कंप

ये दी जानकारी
ब्यूटी एक्सपर्ट राजीव ने बताया कि सर्दी में स्कैल काफी ड्राइ हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए कोई प्याज का रस लगाता है, तो कोई कुछ और उपाय करता है, लेकिन डैंड्रफ बार बार आ जाता है। इसके लिए सबसे आसान घरेलू तरीका है कि कपूर को गर्म कर लें, उसमें थोड़ा सा तेल डाल लें। उसको अपने हेयर पर लगाएं और पूरी रात रहने दें। इसे करने से डैंड्रफ नहीं आएगा। राजीव ने बताया कि डैंड्रफ बहुत हांनिकारक होता है। इससे गंजापन शुरू हो जाता है। बाल झड़ने लगते हैं, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें।

Home / Agra / सर्दी में डैंड्रफ से बचाव करने का सबसे आसान तरीका, बालों का इस तरह रखें ध्यान, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो