scriptफर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप | blame of fake signature on wife and father-in-law | Patrika News
जयपुर

फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप

अपनी पत्नी एवं ससुर पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।

जयपुरFeb 05, 2016 / 12:20 pm

jainarayan purohit

चक 5 पीजीएम निवासी प्रदीप कुमार जाति जाट ने जरिये इस्तगासा अपनी पत्नी एवं ससुर पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रदीप कुमार ने मुकदमे में बताया है कि उसे कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी सविता के कुछ पुराने दस्तावेज मिले है जिसमें सविता का श्रीकरणपुर तहसील का अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र 25 जनवरी 2000 का बना हुआ मिला, जबकि इस अवधि के दौरान वह चक 5 पीजीएम तहसील अनूपगढ़ में निवास कर रही थी। इसी तरह दो जन्म प्रमाण-पत्र मिले जिसमें एक जन्म प्रमाण-पत्र में अपने पुत्र उज्जवल सिंह का जन्म श्रीगंगानगर में होना दिखाया है जबकि हमारे इकलौते पुत्र उज्जवल सिंह का जन्म बीकानेर में हुआ था।
इसी तरह विनोद कुमार एवं पवनदीप कौर आस्ट्रेलिया भेजने के लिए विनोद कुमार एवं पवनजीत का फर्जी विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र भी सविता की हस्तलिपि से बना हुआ एवं नोटेरी तस्दीक कराया हुआ है। जगमालराम पर इन दोनों को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए पांच लाख रुपए लेने का आरोप लगाया।

Home / Jaipur / फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो