बता दें कि आनंदपाल फरारी के दौरान आगरा में छिप कर ठहरा था। वह सिकंदरा इलाके और राजपुर चुंगी क्षेत्र में भी रुका था। अब दस दिन बाद राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने आनंदपाल के भाई रूपेन्द्र उर्फ विक्की और चचेरे भाई रुद्रपाल उर्फ गट्टू को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। एसओजी टीम आनंदपाल के दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस बारे एसपी सिटी आगरा कुंवर अनुपम सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था कि आगरा-आनंदपाल से जुड़ा मामला उनसे पहले का है, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।