scriptBig News: शहीद कौशल किशोर रावत ने ढेर किए थे कई आतंकी, ऐसी है बहादुरी की कहानी, आतंकियों के ब्लास्ट की बस में सवार थे कौशल | Pulwama terror attack Story of martyred soldier | Patrika News
आगरा

Big News: शहीद कौशल किशोर रावत ने ढेर किए थे कई आतंकी, ऐसी है बहादुरी की कहानी, आतंकियों के ब्लास्ट की बस में सवार थे कौशल

शहीद कौशल किशोर रावत के लिए देश सेवा ही था मकसद, सीआरपीएफ से है परिवार का पुराना नाता

आगराFeb 15, 2019 / 03:42 pm

अभिषेक सक्सेना

attack,terror attack, Pulwama, pulwama, pulwama attack, jammu kashmir, jammu kashmir, jammu kashmir atta,jammu kashmir attack, crpf, CRPF,crpf,CRPF team attacked, crpf, grenade attack on CRPF convoy, crpf, CRPF jawans injured, crpf, CRPF latest news, crpf, pulwama, Terrorists attack Pulwama, pulwama, pulwama news, pulwama, pulwama, terror attack in pulwama, pulwama, attack on CRPF Camp in pulwama, pulwama,terrorist attack pulwama, pulwama, Kashmir Pulwama, pulwama, terror attack in pulwama district, pulwama, Terrorists Killed in Pulwama

koshal

आगरा। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में आगरा के कौशल किशोर रावत की शहादत हुई। लेकिन, शहीद की बहादुरी की कहानी परिवार का सीना चौड़ा कर देती है। कौशल किशोर 1990 में सीआरपीएफ में भर्ती ळुए थे। उनकी शादी 1992 में हुई। ज्यादातर समय वे श्रीनगर में तैनात रहे थे। कश्मीर में कई बार आतंकी वारदातों में उन्होंने अपनी टीम के साथ डटकर मुकाबला किया था। गांव में उनकी बहादुरी के किस्से हर किसी की जुबान पर हैं। उनकी टीम ने कई आतंकी ढेर किए थे।
गुरुवार को ज्वाइन करनी थी बटालियन
शही के परिवार का सीआरपीएफ से गहरा नाता रहा है। उनके अधिकतर लोग सीआरपीएफ में तैनात हैं। बीके रावत सीआईएसएफ में कमांडेंट हैं। उनके बड़े भाई कमल किशोर रावत ने बताया कि 115 बटालियन में तैनात कौशल किशोर रावत सिलीगुड़ी में तैनात थे। लेकिन, गुरुवार को उन्हें श्रीनगर में 76 बटालियन में प्रतिनियुक्त मिली थी। लेकिन, आतंकियों ने बीच रास्ते में ही हमला कर दिया। जिसमें वो शहीद हो गए।
शहीद के परिवार की मांग, खत्म करें आतंकवाद और पाकिस्तान,आखिर कब तक शहादत देंगे जवान

परिवार में दो बेटे, एक बेटी
कौशल किशोर के परिवार में उनकी पत्नी ममता रावत, बेटी अपूर्वा रावत और दो बेटे हैं। एक बेटा अभिषेक रूस से एमबीबीएस कर रहा है तो छोटा बेटा गुड़गांव में मां के साथ रहता है और 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। कौशल किशोर रावत के पिता गीताराम रावत को उनकी शहादत पर गवै है।

Home / Agra / Big News: शहीद कौशल किशोर रावत ने ढेर किए थे कई आतंकी, ऐसी है बहादुरी की कहानी, आतंकियों के ब्लास्ट की बस में सवार थे कौशल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो