scriptताजमहल के पीछे जमा हुए कटे होंठ व तालू पीड़ित बच्चे, निकाली रैली, यहां करा सकते हैं फ्री में ऑपरेशन, देखें वीडियो | Smile train at tajmahal agra Latest news | Patrika News
आगरा

ताजमहल के पीछे जमा हुए कटे होंठ व तालू पीड़ित बच्चे, निकाली रैली, यहां करा सकते हैं फ्री में ऑपरेशन, देखें वीडियो

लोगों में जागरूकता के लिए मेहताब बाग में ऑपरेट किए बच्चों संग निकाली स्माइल वॉकगर्भावस्था में खान-पान पर ध्यान देने पर जोर, आगरा में दो स्थानों पर हो रहे फ्री में ऑपरेशन

आगराJul 03, 2019 / 07:37 pm

अमित शर्मा

Tajmahal

ताजमहल के पीछे जमा हुए कटे होंठ व तालू पीड़ित बच्चे, निकाली रैली, यहां करा सकते हैं फ्री में ऑपरेशन, देखें वीडियो

आगरा। आपका बच्चा यदि पैदायशी कटे होंठ या तालू की समस्या से पीड़ित है तो स्माइल ट्रेन आइये। यानि आगरा में जीजी नर्सिंग हों व सारस्वत हॉस्पीटल। जहां ऐसे बच्चों का स्माइल ट्रेन इंडिया संस्था की ओर से निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। लेकिन जागरूकता के अभाव व प्राइवेट अस्पतालों में महंगा होने के कारण ऑपरेशन कराने में लोग बहुत देर कर देते हैं, जिससे जटिलताएं बढ़ जाती हैं। यह कहना था स्माइल ट्रेन साउथ एशिया के निदेशक रेनू मेहता का। लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से कल आगरा पहुंची स्माइल टार्च के साथ ऑपरेट किए गए 50 से अधिक बच्चों व उनके परिजनों संग मेहताब बाग में स्माइल वॉक का आयोजन किया गया।
Tajmahal
स्माइल वॉक
मेहताब बाग से ताजमहल व्यू प्वाइंट तक निकाली गई स्माइल वॉक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एएमयू के प्रो. इमरान अहमद ने झंडी दिखाकर किया। बताया कि उप्र में अब तक डेढ़ लाख बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस अवसर पर बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का भा आयोजन किया गया। आगरा में स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. सत्या सारस्वत व डॉ. रणवीर त्यागी ने बताया कि यह समस्या गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड व आयरन जैसे तत्वों की कमी के कारण हो सकती हैं। इसलिए गर्भावस्था के दौरान हरी सब्जियां फल आदि अवश्य खाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. प्रीति सारस्वत, डॉ. राकेश त्यागी, डॉ. पारितोष मेहता, डॉ. किराना भट्ट आदि मौजूद थे।
Tajmahal
कटे होंठ की समस्या बच्चों को अनाथ भी बना देती है
स्माइल ट्रेन संस्था की साउथ एशिया की निदेशक रेनू मेहता ने बताया कि ऐसे मामले भी देखने को मिले हैं जिसमें माता-पिता कटे होंठ या तालू की समस्या के कारण अपने बच्चों को छोड़ देते हैं। बच्चे ठीक से खा-पी नहीं पाते, बोल नहीं पाते। बड़े होने पर आम बच्चों से अलग दिखने के कारण वह सामाज से अलग-थलग पड़ जाते हैं। इसका प्रभाव उनके शारीरिक, मानसिक व नौकरी प्राप्त करने में दिक्कत होने के कारण आथिर्क रूप से भी पड़ता है। क्लेफ्ट लिप व पैलेट (कटे होंठ व तालू) की की समस्या से पीड़ित बच्चों के माता-पिता उनकी मुस्कान लौटाने के लिए स्माइल ट्रेन की निशुल्क मदद ले सकते हैं।

Home / Agra / ताजमहल के पीछे जमा हुए कटे होंठ व तालू पीड़ित बच्चे, निकाली रैली, यहां करा सकते हैं फ्री में ऑपरेशन, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो