8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी प्रत्याशी का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले – माई पिल्ला अमेठी से केरल भागे

Lok Sabha Election 2024: संतोष पांडेय ने राहुल गांधी व पूर्व CM भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा जब हमारा कोई व्यक्ति खड़ा होता है तो इनके पूरे माई पिल्ला (परिवार) केरल की ओर भागने लगती है...

2 min read
Google source verification
cg news, rahul gandhi, congress party

CG Lok Sabha Election Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर के लिए मतदान जारी है। इसी बीच राजनांदगांव के बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। वोट डालने के बाद संतोष पांडेय ने राहुल गांधी व पूर्व CM भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल मेरे लिए कही चुनौती नहीं है। जब हमारा कोई व्यक्ति खड़ा होता है तो इनके पूरे माई पिल्ला (परिवार) केरल की ओर भागने लगती है और वायनाड पहुंच जाती है। यह सब देखते हुए मुझे लगता है कि भूपेश बघेल मेरे लिए कही कोई चुनौती नहीं है। साथ ही भूपेश बघेल के ट्वीट पर कहा कि लोकतंत्र और सविंधान की सबसे ज्यादा धज्जी उड़ने वाला कांग्रेस व बघेल के स्वर्गीय पिता है।

यह भी पढ़े: गृहमंत्री बोले - ये पब्लिक है सब जानती है, पूर्व CM बघेल ने क्या-क्या किए घोटाले

तीनों सीटों में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 11 बजे तक तीनों सीटों में 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 11 बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 14.59 और महासमुंद में 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कांकेर लोकसभा सीट - 39.38 प्रतिशत

अंतागढ़ - 36.30 %
भानुप्रतापपुर - 36.70 %
डौंडीलोहारा - 39.14 %
गुंडरदेही - 37.32 %
कांकेर - 43.00 %
केशकाल - 44.15 %
संजारी बालोद - 35.95 %
सिहावा - 43.35 %

महासमुंद लोकसभा सीट - 34.43 प्रतिशत

बसना - 37.15 %
बिंद्रानवागढ़ - 35.20 %
धमतरी - 32.92 %
खल्लारी - 35.34 %
कुरुद - 31.33 %
महासमुंद - 33.54 %
राजिम - 31.85 %
सरायपाली - 38.19 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट - 32.99 प्रतिशत

डोंगरगांव - 34.76 %
डोंगरगढ़ - 39.96 %
कवर्धा - 32.48 %
खैरागढ़ - 37.81 %
खुज्जी - 32.19 %
मोहला मानपुर - 42.00 %
पंडरिया - 28.35 %
राजनांदगांव - 30.53 %

यह भी पढ़े: CG 2nd Phase Voting: वोट डालने कोई बच्चा लेकर आ रहा, कोई शादी के जोड़े में और कोई घोड़े में


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग