scriptटाइफाइड के 100 एवं पीलिया के 91 मरीज | 100 patients of typhoid and 91 jaundice | Patrika News
अहमदाबाद

टाइफाइड के 100 एवं पीलिया के 91 मरीज

१२ दिन में…

अहमदाबादJan 15, 2019 / 11:09 pm

Omprakash Sharma

100 patients of typhoid and 91 jaundice

टाइफाइड के 100 एवं पीलिया के 91 मरीज

अहमदाबाद. सर्दी के मौसम के बावजूद जलजनित रोगों में कमी नहीं आ रही है। जनवरी माह के बारह दिनों में टाइफाइड के सौ एवं पीलिया के ९१ मरीज सामने आए हैं। हालांकि मच्छरजनित रोगों के मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है।
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी माह के शुरुआती १२ दिनों में टाइफाइड के १०० मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा पीलिया के ९१ और उल्टीदस्त के पौने दो सौ मरीज दर्ज हुए हैं। पिछले वर्ष जनवरी माह के ३१ दिनों में उल्टी-दस्त के ४८२, पीलिया के १७२तथा टाइफाइ़ के १६१ मरीज सामने आए थे। इस वर्ष बारह दिनों में मच्छरजनित रोग मलेरिया के ११ मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि फाल्सीफेरम के एक, डेंगू के पांच मरीज दर्ज हुए हैं। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार जलजनित एवं मच्छरजनित रोगों के नियंत्रण के लिए विविध कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले बारह दिनों में ५८३४ क्लोरीन टेस्ट किए गए। इसके अलावा पानी के ११५४ नमूने लिए गए। इनमें से ५४ नमूने अनफिट रहे। इस समय अन्तराल में क्लोरीन की ४३७०० गोलियों का भी वितरण किया गया। इसके अलावा खाद्य पदार्थों की दुकानों पर भी जांच की गई। उस दौरान नियमों का उल्लंघन करते मिले व्यापारियों पर साढ़े चार लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया।

Home / Ahmedabad / टाइफाइड के 100 एवं पीलिया के 91 मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो