script1000th ODI: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर आज 1000वां वनडे मैच खेलेगा भारत, बनी पहली टीम | 1000th ODI, Ahmedabad, India, cricket, Motera, Narendra modi stadium | Patrika News
अहमदाबाद

1000th ODI: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर आज 1000वां वनडे मैच खेलेगा भारत, बनी पहली टीम

1000th ODI, Ahmedabad, India, cricket, Motera, Narendra modi stadium

अहमदाबादFeb 05, 2022 / 10:25 pm

Uday Kumar Patel

1000th ODI: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर आज 1000वां वनडे मैच खेलेगा भारत, बनी पहली टीम

1000th ODI: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर आज 1000वां वनडे मैच खेलेगा भारत, बनी पहली टीम

1000th ODI @ Ahmedabad

अहमदाबाद. भारत (indian cricket team) रविवार को शहर के मोटेरा ( Motera) स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) पर अपना 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (ODI) खेलेगा। भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम होगी। भारत ने अब तक खेले गए 999 वन डे मैचों में 518 मैचों मेंजीत हासिल की है वहीं 431 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को लीड्स में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था। अजीत वाडेकर की कप्तानी में टीम यह मैच हार गई थी। सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने की सूची में आस्ट्रेलिया 958 मैचों के साथ इस सूची में दूसरे व पाकिस्तान 936 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है।

अपनी सरजमीं पर पहला वनडे भी यहीं

भारत एक तरह जहां 1000वां मैच अहमदाबाद में खेल रहा है वहीं भारत ने अपना पहला घरेलू वनडे भी इसी शहर में खेला था। शहर के सरदार वल्लभाई पटेल स्टेडियम में 25 नवम्बर 1981 को भारत ने अपनी सरजमीं पर पहला मैच खेला था। इंग्लैण्ड के खिलाफ यह मैच भारत हार गया था।
तीन मैचों की सीरीज आज से

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों का पहला मैच रविवार को होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का मुकाबला केरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम से होगा। रोहित के लिए यह बतौर कप्तान पहला पूर्णकालिक सीरीज होगा। दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा व अंतिम मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा

विभिन्न टीमों के वनडे मैच

टीम मैच जीते हारे टाई

भारत 999 518 431 9
आस्टे्रलिया 958 581 334 9
पाकिस्तान 936 490 417 9
श्रीलंका 870 395 432 5
वेस्टइंडीज 834 406 388 10
न्यूजीलैण्ड 775 354 374 7
इंग्लैण्ड 761 384 339 9

Hindi News/ Ahmedabad / 1000th ODI: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर आज 1000वां वनडे मैच खेलेगा भारत, बनी पहली टीम

ट्रेंडिंग वीडियो