scriptFree Electricity Ban : अब असम में किसी को मुफ्त नहीं मिलेगी बिजली, IAS, IPS और AAS सहित सभी लोकसेवक भरेंगे बिल | Free Electricity: Now no one will get free electricity in Assam, all public servants including IAS, IPS and AAS will pay the bill | Patrika News
राष्ट्रीय

Free Electricity Ban : अब असम में किसी को मुफ्त नहीं मिलेगी बिजली, IAS, IPS और AAS सहित सभी लोकसेवक भरेंगे बिल

Assam Ban Free Electricity From July : असम के मुख्यमंंत्री हेमंता बिश्वा शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इसके तहत अब किसी भी लोकसेवक और राजनेता को बिजली मुफ्त नहीं दी जाएगी। अब सभी को अपना बिल भरना होगा।

गुवाहाटीJun 16, 2024 / 08:57 pm

Anand Mani Tripathi

Assam Ban Free Electricity: असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने रविवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। अब किसी भी लोक सेवक या राजनेता के बिजली का बिल सरकार नहीं भरेगी। उसे अपना बिजली का बिल खुद ही भरना होगा। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि 1 जुलाई से वह स्वयं और राज्य के मुख्य सचिव इसकी शुरुआत खुद से करने जा रहे हैं। हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि VIP संस्कृति को हम तोड़ रहे हैं। हम टैक्सपेयर यानी आम जनता के पैसों को प्रयोग अपने बिजली बिल भरने के लिए नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जुलाई 2024 से अब पूरे प्रदेश के सभी लोकसेवकों और राजनेताओं को बिजली का बिल स्वयं भरना होगा। इस संबंध में अगले कुछ घंटो में आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Hindi News / National News / Free Electricity Ban : अब असम में किसी को मुफ्त नहीं मिलेगी बिजली, IAS, IPS और AAS सहित सभी लोकसेवक भरेंगे बिल

ट्रेंडिंग वीडियो